teacher full form, prt teacher full form, tgt teacher full form, pgt teacher full form, teacher full form in english, pet teacher full form, pt teacher full form, lt teacher full form, pti school teacher full form, teacher full form images, teacher full form in hindi,

Teacher full form in Hindi : Teacher का पूरा नाम क्या है?

दोस्तों मुझे उम्मीद है की अगर आप अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके होंगे लेकिन अगर कोई आपके सामने  teacher का नाम लेते हो आपके सामने  तो आपको भी अपने पुराने दिन याद आ जाते होंगे चाहे आज आप डॉक्टर हो , इंजीनियर हो या फिर कलेक्टर हो फिर आपको अपने Teacher की याद आ ही जाती होगी   लेकिन दोस्तों अगर मैं आपसे एक फनी सवाल करू की क्या आपको Teacher का फुल फॉर्म पता है ? अगर पता है तो कमेंट बॉक्स में बताए बिना उत्तर देखे हुए..

दोस्तों हम सब अपने टीचर से बचपन से पढ़ते हुए ही बड़े हुए है लेकिन अगर कोई हमसे पूछ दे की टीचर का मतलब क्या होता है या फिर टीचर का पूरा नाम क्या होता है तो शायद ही कोई व्यक्ति हो जो टीचर का फुल फॉर्म बता पाए लेकिन दोस्तों आपको घबराने  की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको Teacher का फुल फॉर्म तथा और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि जब आपसे कोई इसके बारे में  सवाल पूछे तो आप उसका तुरंत जवाब दे सके और उनके नजरो में अपना सम्मान बरकरार रख सके तो चलिए सुरु करते है ..

Teacher full form in Hindi

Teacher In ( हिंदी )

T : योग्य
E : पढ़ा लिखा
A : शानदार
C : प्यारा
H : मदद करने वाला
E : बदलने की शक्ति रखने वाला
R : जिम्मेदार

Teacher In English

T : Talented
E : Educated
A : Awesome
C : Charming
H : Helpful
E : Efficient
R : Responsible

Teacher का मतलब क्या होता है ? 

दोस्तों टीचर का मतलब गुरु यानि जो आपको सिखाता है या पढ़ता है उसे ही हम टीचर कहते है दोस्तों आप जिंदगी में  जितना भी आगे जाते हो उसमे टीचर का बहुत बड़ा हाथ होता है क्यों की टीचर आपको सिखाता है पढ़ता और जन्दगी के ऊँचे मक़ाम तक ले जाता है ताकि आप जिंदगी में बहुत बड़े-बड़े काम कर सको जैसे  की बहुत से लोग बड़े होकर DM , डॉक्टर , इंजीनियर या फिर बड़े बुज़ीनेस मैन बनते है ये सब अपने गुरु के शिक्षा और उनके आशीर्वाद के वजह से मुमकिन हो पता है |

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को पता होगा की अध्यापक वो शख्सियत होता है जो आपको बचपन से ही  जिंदगी के हर पहलु के बारे में सिखाता और पढ़ाता है ताकि आगे चल कर आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इस लिए हमें अपने शिक्षकों का हमेसा आदर और सम्मान करना चाहिए |

दोस्तों टीचर बनना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है क्यों की टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएट होना होगा उसके बाद आप को पोस्ट ग्रेजुएट होना होगा जैसे आजकल बहुत से  लोग ग्रेजुएशन पूरा  करने के बाद B.ED , या  फिर  BTC करते है उसके बाद टीचर के हमेशा ऑनलाइन फॉर्म आता रहता है उसको form को भरने के बाद आप उस एग्जाम की तैयारी कर सकते है जैसे की TET, CTET इत्यादि लेकिन दोस्तों जो टीचर बनने के सबसे प्रमुख और प्रचलित एक्साम्स है वो कुछ इस तरह है …

  • TGT : Trained Graduate Teacher
  • PGT : Post Graduate Teacher
  • PRT : Primary Teacher
  • TET : Teacher Eligibility Test
  • CTET :  Central Teacher Eligibility Test

Teacher बनने के फायदे क्या-क्या है ? 

दोस्तों टीचर बनने के बहुत सारे फायदे है पर इनमें से जो कुछ मुख्य फायदे है आज मैं आपको उसी के बारे में बताने वाला हु जैसे की। ..
दोस्तों सबसे पहले तो आपकी समाज में इज्जत बढ़ जाएगी और आपका हर जगह सम्मान होगा

आप को एक अच्छी तनख्वाह मिलेगी आपको अपने ज्ञान से इस समाज को उजागर करने का बहुत ही सुनहरा अवसर मिलेगा दोस्तों आप समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते है आपकी आने वाली पीढ़ी के किस्मत को बदल सकते है आप अपने बच्चों को भी एक बहुत ही बेहतर दिशा में ले जा सकते हो और भी इसके हज़ारो फायदे है

Conclusion  – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको टीचर के फुल से लेकर टीचर के अंतिम चरण तक आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन दोस्तों अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो  आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी , लेकिन अगर आप किसी दूसरे ट्रोपिक का फुल फॉर्म जानना चाहते है तो वो भी  आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं जल्द से जल्द आपको उसके बारे में जानकारी देने की  कोशिश करूँगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teacher full form in Hindi : Teacher का पूरा नाम क्या है? - Adi Tips