दोस्तों अगर आप SP का फुल फॉर्म जानना चाहते है की SP का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको SP के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हु ताकि कम जानकारी के वजह से आपको आगे चल कर किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |
दोस्तों आज कल पड़ लिख कर कौन वयक्ति IAS और IPS नहीं बनना चाहता लेकिन क्या आपको और इसी के लिए छात्र अपने घर से कही दूर जाकर पढाई करते है ताकि वो UPSC निकल कर कोई अच्छे पद पर अधिकारी बन सके ऐसे ऐसे ही बहुत से लोग SP यानि IPS अफसर बनना चाहते है और उसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत भी करते है पर मुझे उम्मीद है की उनमे से कुछ लोगो को SP का फुल फॉर्म नहीं पता होगा अगर आपको भी नहीं मालूम तो आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं हैं क्यों की यहाँ पर आज आज मैं आपको SP का फुल फॉर्म बताने वाला हु |
SP full form
- ( हिंदी ) – पुलिस अधीछक
- ( English ) – Superintendent of police
ये भी पढ़े…
- ETC Full Form | ETC का फुल फॉर्म | ETC Meaning
- PTO Full Form In Hindi : पी टी ओ का फुल फॉर्म क्या है
SP के अन्य फुल फॉर्म जो की हर एक एग्जाम में हमेशा पूछे जाते है
- Single Precision
- Stack Pointer
- Self Propelled
- Starting Price
- Special Project
- Single processor
- Service Pack
- School program
- Student program
- Short Program
- Smart Pointer
- Special Product
- Suprem Power
SP क्या होता है ?
सामान्यतः लोगों के मन में ये सवाल हमेशा आता रहता है की SP क्या होता हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा की SP हर एक जिले का पुलिस कप्तान होता है यानी DM के बाद किसी भी जिले का सबसे बड़ा अधिकारी SP होता है तथा जिले के सारे पुलिस टीम की जिम्मेदारी इसी के सर पर होती है , ताकि जिले में कोई दंगा फसाद , कोई चोरी , या कोई आपराधिक घटना ना हो लेकिन क्या आपको पता है की SP बनने के लिए एक वयक्ति को कितनी मेहनत करनी पड़ती है SP बनने के लिए किसी भी वयक्ति को सबसे पहले UPSC के दवारा कराए जाने वाले परीक्षा को पास करना होगा तथा उसके बाद मेरिट के हिसाब से उसे किसी जिले का DM या फिर SP बनाया जाता है |
नोट : SP के नीचे DSP काम करता है जिसकी नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा की जाती है |
SP बनने के लिए योग्यता ?
लोगों के मन में सबसे ज्यादा यही सवाल आता है की SP बनने के लिए हमें कितनी योग्य की जरुरत पड़ेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की SP बनने के लिए सबसे पहले आपको
- 10th + 12th अच्छे मार्क्स के साथ पूरा करना होगा
- उसके बाद आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा
- अगर आप चाहो तो ग्रेजुएशन के साथ अपनी तैयारी भी कर सकते हो
- ग्रेजुएशन पूरा करके आपको सबसे पहले आपको UPSC की तैयारी करनी होगी
- इसमें आपकी शारीरिक छमता का भी मापदंड किया जाता है
SP बनने की पूरी जानकारी
- सबसे पहले आप UPSC के द्वारा कराए जाने वाला सिविल सर्विसेज की प्री परीक्षा को पास करे
- प्री परीक्षा को पास करने के बाद आप अच्छे से मेंस की तैयारी करें और परीक्षा दे
- मेंस की परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करने के बाद आप इंटरव्यू की तैयारी में लग जाए
- इंटरव्यू अच्छे नंबर से निकालने के बाद आपको DM तथा SP बनने के लिए छठा जाएगा आपके पुरे नंबर के आधार पर
- लेकिन अगर आप चाहो तो पहले ही SP यानी पुलिस कैडर चुन सकते हो ये पूरा आपके ऊपर निर्भर है
SP बनने के बाद सैलरी
लोगों के मन में सबसे ज्यादा यही सवाल चालत रहता है की SP बनने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह कुछ तय नहीं है की आपको कितनी सैलरी मिलेगी क्यों की सुरुवाती में आपको कम ही सैलरी मिलेगी जैसे 60 से 80 हज़ार रूपए और इसके साथ-साथ आपको सरकारी गाड़ी मिलती है घर मिलता है, आपकी सुरक्षा करने के लिए हमेसा कुछ पुलिस वाले लगे रहते है , तथा जो सबसे महत्वपूर्ण है वो ये है की आपके कंधो पर कुछ सितारे लगते है जिनका अनुभव सबसे लोकप्रिय होता है इसको कोई सब्दो में बया नहीं कर सकता है |
Conclusion – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में SP से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा , लेकिन फिर भी अगर आप इसके बारे में कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है मै आपको उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा और मुझे आपकी मदद करके खुशी भी होगी
Table of Contents