NOC Full Form | NOC का फुल फॉर्म | NOC Meaning

क्या आप NOC का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको NOC के फुल फॉर्म के साथ इससे सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु , अक्सर ये देखा जाता है की जब छात्र किसी नौकरी की तैयारी करते है तो  उन्हें इस प्रक्रिया के दौरान NOC की बहुत जरुरत पड़ती है , जैसे की जब वो ऑनलाइन फॉर्म भरने जाता है तो अक्सर देखा जाता है की कही – कही NOC की मांग की जाती है यही ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी हमें NOC की बहुत जरुरत पड़ती है इस लिए NOC के बारे में जानना बहुत जरुरी है , NOC के फुल फॉर्म के बारे में जानना बहुत जरुरी है तो चलिए इसके बारे में एक-एक करके पूरी जानकारी लेते है|

Noc Full form

( हिन्दी ) – No Objection Certificate 

( English ) – अनापत्ति प्रमाण पत्र 

NOTE : लोग अक्सर इसमें विचलित हो जाते है की NOC के अन्य और कई सारे फुल फॉर्म होते है इसलिए आज मैं आपको NOC  के अन्य सारे फुल फॉर्म के बारे में भी बताने वाला हु|

Full Form Category
Nantahala Outdoor Center Community
Narcotics and Organized Crime Governmental » FBI Files
National Occupation Classification Miscellaneous » Unclassified
National Occupational Classification Governmental » US Government
National Occupational Code Governmental » US Government
National Oil Corporation Business » Companies & Firms
National Olympic Committee Governmental » US Government
National Olympic Committee of Pakistan Sports
National Organic Coalition Governmental » Politics
National Organizing Committee Community » Unions
Nature Of Connection Academic & Science » Sociology
Neighborhoods Organizing for Change Community » Development
Network Of Centers Miscellaneous » Unclassified
Network Operating Center Academic & Science » Universities
Network Operation Centre Miscellaneous » Unclassified
Network Operations Center Governmental » Military
Networks Operation Center Miscellaneous » Unclassified
Next Oil Change Governmental » Transportation
Next Origin Cancelled Governmental » Transportation
Nigeria Olympic Committee Sports
Night Of Cats Community » News & Media
No Observed Cone Academic & Science » Astronomy
No One Cares Internet » Chat
No Online Connection Internet
No Ordinary Coffee Miscellaneous » Food & Nutrition
Nocturnal (Night) Medical » Physiology
Non-Objective Certificate Miscellaneous » Awards & Medals
Non-Official Cover Governmental » US Government
Non-Operational Cell Governmental » Military
Non-Overhead Cam Governmental » Transportation
Normally Open Contact Academic & Science » Electronics
North Oakland County, Michigan Regional » Counties
North Of Copenhagen Miscellaneous » Unclassified
North Oil Company Business » Companies & Firms
Northern Oklahoma College Academic & Science » Colleges
Northern Old Carrier Computing » Telecom
Northrop Grumman Corporation Business » NYSE Symbols
Not Otherwise Classed Miscellaneous » Dogs Related
Not Our Citizen Governmental » US Government
Nothing Only Color Miscellaneous » Colors
Notice Of Change Computing » Software
Notice Of Commencement Governmental » US Government
Notice Of Compliance Governmental » FDA
Notice Of Coverage Business » Insurance
Notification Of Change Miscellaneous » Manufacturing
Novosibirsk Oxford Collaboration Academic & Science » Universities
Nursing Outcomes Classification Medical » Nursing
NUS (National University of Singapore) Overseas College Academic & Science » Colleges

1. NOC क्या है? 

दोस्तों आपके मन में  हमेशा  यह सवाल आता होगा की NOC क्या है और यह कैसे काम करता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की NOC एक प्रकार का भारत सरकार के तरफ से दिए जाना वाला प्रमाण पत्र है NOC के दवार सरक़ार किसी विसेस , वस्तु , या  जगह पर आपकी मालिकाना तय करती है जिसमे कोई और हस्ताछेप नहीं कर सकता  जैसे की मैं आपको उद्धरण के जरिए समझाना चाहूंगा

मान लीजिए की आपका कही जमीन है और आप अपनी जमीन में अपना एक सुंदर सा मकान बनवाए है लेकिन आपके घर तक का आने जाने वाला रास्ता सही नहीं है और आप सोच रहे है की अपनी ही जमीन में मै एक अच्छा सा रास्ता बना लेता हु लेकिन जब आप रास्ता बनवाते है तो  आपके पडोसी इसमें दखल अंदाजी करते है तो आप इसके लिए NOC ( No objection Certificate ) बनवा सकते है इससे आपके काम में कोई टांग नहीं अड़ाएगा और इसके बाद कोई टांग अड़ाएगा तो उसके ऊपर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी

2. NOC कहाँ – कहाँ बनाई जाती है ? 

दोस्तों सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यही है की NOC  कहाँ और कब बनाई जाती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा जब कोई बड़ा लेंन देंन किया जाता है वहा पर NOC बनवाया जाता है ताकि आगे चल कर आपको  किसी तरह के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े , यानि भविष्य में अगर आप कोई इल्जाम लगे तो NOC के जरिए आप उस इल्जाक का जवाब दे सको

3.NOC कब बनाई जाती है ? 

दोस्तों  वैसे तो NOC बहुत सारी परिस्थितियों में बनाई जाती है लेकिन यहां पर कुछ खास परिस्थितियों के बारे में मैं आपको बताने वाला हु |

  • किसी वहां को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करवाने पर :- दोस्तों जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे राज्य कोई वाहन खरीदता है तो वह NOC बनवाता है ताकि आगे चल कर किसी प्रकार के समस्या का सामना ना करना पड़े
  • लोन के समाप्त होने पर :- जब किसी का लोन समाप्त होता है तो  बैंक के द्वार उन्हे NOC यानि  अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है , अगर किसी का  लोन समाप्त होने पर बैंक NOC ना दे तो उस व्यक्ति को बैंक से NOC मांग लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े
  • किसी वहां की क़िस्त पूरी होने पर :-  दोस्तों जब किसी वाहन की क़िस्त पूरी हो जाती है तो वहा पर भी NOC मिलता है

4. NOC बनवाने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ? 

NOC बनवाने के उद्देश्य कुछ इस तरह है की , स्कूल के लिए , पासपोर्ट एम्प्लॉयमेंट या फिर Bike, Car , Visa , इत्यादि के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है या फिर कभी-कभी NOC का इस्तेमाल क़ानूनी करवाई करने के लिए किया जाता है|

जैसे की : अगर आप कोई वाहन खरीदते है वहां पर आपको NOC बनवाना अनिवार्य हो जाता है ताकि उस वाहन पर अगर लोन हो तो आपको उसका नुकसान ना हो और NOC के माध्यम से आप अपने गाड़ी को बचा सके|

Conclusion  – मुझे उम्मीद है की आपको NOC के बारे में पूरा विस्तार से पता चल गया होगा और आपके मन में NOC से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब मिल गया होगा , लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो वो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी  खुशी होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *