दोस्तों मुझे उम्मीद है की अपने NASA के बारे में तो सुना ही होगा क्यों की यह दुनिया का बहुत ही चर्चित और माना-जाना रिसर्च सेंटर है आए दिन अखबारों और न्यूज़ चैनल के बारे में NASA की खबर चलती रहती है , क्यों की यह हमेसा कुछ ना कुछ रिसर्च और खोज करता रहता है जैसे की NASA के दवारा लोग चाँद पर गए थे ,NASA मंगल ग्रह के बारे में रिसर्च कर रहा है लेकिन दोस्तों ये सब तो आपको पता है काफी अच्छी बात है मगर आपसे अगर कोई ये पूछ दे की क्या आपको NASA का पूरा नाम या फुल फॉर्म पता है, तो सायद आप यहाँ आकर फस जाओ लेकिन आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है क्यों की आज मैं आपको NASA के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया देने वाला हु
NASA full form in Hindi-
( हिंदी ) – राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन
( English ) – National Aeronautics and Space Administration
NASA क्या है?
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको NASA का फुल फॉर्म अच्छे से समझ आ गया होगा फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , दोस्तों अंतरिक्ष में जितने भी भौगोलिक प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी हम तक NASA द्वारा पहुंचती है क्यों की NASA अंतरिक्ष कार्य के लिए जिम्मेदार USA ( यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ) की एक स्वतंत्र एजेंसी ही , जिसकी स्थापना अंतरिक्ष में होने वाले गतिविधियों की पूरी जानकारी रखने के लिए 1 अक्टूबर 1958 में अमेरिका में की गई थी
NASA Important Information For all Exam
देश अमेरिका
नासा का मुख्यालय (NASA Headquarter) वाशिंगटन डी सी (Washington, D।C)
नासा की स्थापना July 29, 1958
नासा के संस्थापक ड्वाइट डेविड आइज़नहावर (Dwight D Eisenhower)
नासा के मालिक ड्वाइट डेविड आइज़नहावर (Dwight D Eisenhower)
नासा के अध्यक्ष जिम ब्रिडेंस्टाइन (Jim Bridenstine)
दोस्तों इसका सफलतापूर्वक स्थापना होने के बाद NASA के वैज्ञानिकों ने ज्यादातर अमेरिकी अंतरिक्ष का परीक्षण करते रहे है और उनमे से उनकी काफी प्रोजेक्ट्स सफल भी रहे है , दोस्तों इस समय NASA के जितने भी वैज्ञानिक है वो अवलोकन प्रणाली के मध्य से पृथ्वी को अच्छे ढंग से समझने में लगे है ताकि वो पृथ्वी के बृद्धि में और भी अच्छे से काम कर पाए
NASA के विगत वर्षों के काम
NASA द्वारा किए जाने वाला सबसे पहला प्रोजेक्ट अपोलो प्रोग्राम था अपोलो 1960 तक बनकर तैयार थ 1969 में अपोलो चाँद पर पहुंचने वाला NASA का पहला सफल अंतरिक्ष यान था और अपोलो के द्वार पहुंचने वाले नील नील आर्मस्ट्रांग सबसे पहले चाँद पर पहुंचने वाले सबसे पहले व्यक्ति बने
NASA का काम क्या है ?
दोस्तों अगर सामान्यतः देखा जाए तो NASA के सैकड़ो काम है लेकिन जो कुछ NASA के मुख्य काम है मैं उनके बारे में आपको बताना चाहूंगा
- आंतरिक विज्ञान और अन्वेषण प्रौद्योगिकी के विकास का कार्यपृथ्वी , अंतरिक्ष , और ब्रह्मांड के उत्पत्ति का काम
विज्ञान प्रौद्योगिकी के विकास के लिए जिम्मेदारी यह मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन , तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के प्रबंधक के साथ लांच सेवाओं की जिम्मेदारी भी NASA की ही रहती है पृथ्वी को सुरक्षित रखना तथा इसके वृद्धि की जिम्मेदारी
NASA कहाँ स्थित है ?
दोस्तों जैसा की आप लोगों में से बहुत सारे लोगों को पता होगा की NASA का मुख्यालय अमेरिका के एक शहर वाशिंगटन DC में स्थित है दोस्तों संयुक्त राज्य में बस 10 NASA केंद्र है दोस्तों इसी NASA में हज़ारो लोग पृथ्वी के बेहतरी के लिए लगातर काम करते है और वहा के वैज्ञानिक हमेसा हमें आंतरिक की खबर भी देते रहते है और यह हमारे लिए काफी गौरव की बात है
Conclusion – दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह NASA के फुल फॉर्म वाला आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपके मन में NASA से संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब भी मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी NASA के रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल होतो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुसी होगी |