MCA Full Form | MCA का फुल फॉर्म | MCA Meaning

MCA Full Form | MCA का फुल फॉर्म | MCA Meaning

MCA Full Form | MCA का फुल फॉर्म | MCA Meaning In Hindi

दोस्तों क्या आप MCA का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको MCA के फुल फॉर्म के साथ-साथ इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि कम जानकारी के वजह से आपको आगे चल कर किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े |

जैसे की आपको पता ही होगा की MCA के बहुत सारे फुल फॉर्म होते है अलग-अलग छेत्र में जैसे लॉ , बिज़नेस, मेडिकल इत्यादि पर ज्यादातर लोग MCA बिज़नेस के छेत्र में ही करते है , क्यों की जब लोग BCA पास कर लेते है तथा अपना कैर्रिएर कंप्यूटर के छेत्र में ही बनाना चाहते है तब वह MCA का मार्ग चुनते है लेकिन  मुझे  उम्मीद है उनमे से बहुत कम ही  लोगो को MCA का फुल फॉर्म पता होगा तो चलिए सबसे पहले MCA का फुल फॉर्म जान लेते है |

MCA क्या होता है ? 

( हिंदी ) – कंप्यूटर एप्लीकेशन  में मास्टर

( English ) – Master Of Computer Application

MCA क्या होता है ? 

बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल आता है कि MCA क्या होता है तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि MCA एक प्रकार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है और इसके अंदर कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी दी जाती है जैसे , कंप्यूटर सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन , कोडिंग , जावा , पाइथन , HTML , CSS इत्यादि  तथा MCA कोर्स पूरे 3 वर्षों का होता है जिनमे पूरे 35 विषय का अध्ययन कराया जाता है

तथा सारे विषय सामान्यतः कंप्यूटर से संबंधित होते है , और  इस कोर्स  को करने के बाद ज्यादातर लोगों को IT सेक्टर  में बहुत आसानी से जॉब मिल जाती और सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है इसीलिए आजकल जायदात लोग  MCA  ही करना चाहते है क्यों की आज के डिजिटल दौर में यह एक बहुत ही अच्छा कर्रिएर ऑप्शन है |

MCA करने के लिए योग्यता ?

दोस्तों MCA करने के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन जो सबसे जरुरी है वो है लगन और मेहनत करने की  इच्छा , आपमे किसी भी कोर्स को करने लिए लगन होनी चाहिए |

नोट : MCA करने  के लिए जितने भी योग्यता की जरूरत है वो नीचे निम्न है |  

  1. दोस्तों MCA करने के लिए सबसे पहले आपको 10th + 12th  पास करना होगा
  2. पास करने के आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा  करना होगा
  3. ग्रेजुएशन में आपके अच्छे नंबर होना अनिवार्य है
  4. इसके बाद अगर आप MCA का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है
  5. MCA करने के लिए उम्र का कोई पाबंद नहीं है
  6. अगर आप MCA कम पैसे में करना चाहते है तो
  7. अगर MCA का एंट्रेंस एग्जाम ना निकल पाए तो आप प्राइवेट से भी कर सकते है
  8. नीचे  मैंने कुछ  मशहूर प्राइवेट कॉलेज के नाम दिए है

MCA के लिए मशहूर यूनिवर्सिटी के नाम 

दोस्तों  MCA के करने के लिए तो भारत में लाखों यूनिवर्सिटी है लेकिन  उनमे  से जो कुछ मशहूर यूनिवर्सिटी है मैंने  नीचे  उनके बारे में बताया है लेकिन अगर आपके घर वाले आपको बाहर जाकर पढ़ना को मना करते है तो आप आपने छेत्र के ही किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से MCA कर सकते है वो भी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प होगा |

  • Birla Institute Of technology – Mesra
  • Christian University of -bangalore
  • Jawahar lal university – delhi
  • University Of Hyderabad – Hyderabad
  • PSG College of technology -Coimbatore
  • National Institute Of Technology – Surathkal
  • Savitribai Fulay University – Pune
  • Motilal Nehru University Of Technology – Ahmedabad
  • National Institute Of Technology – Rourkela

MCA करने के लिए फीस 

यहाँ पर बहुत से लोगों के मन में ये सवाल हमेशा आता है की आखिर MCA करने के लिए हमें कितनी फीस देनी पड़ेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह कुछ तय नहीं है क्यों की MCA करने के लिए हर एक यूनिवर्सिटी में अलग-अलग फीस देना पड़ता है यह वहा के सारे सुविधाओं तथा पढ़ाने के तरीके पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आप औसतन जानना चाहते है तो 50 हज़ार से 2.5 लाख , या फिर  आप अपने नजीकी यूनिवर्सिटी / कॉलेज में जाकर इसके बारे में पता लगा सकते है |

ये भी पढ़े… 

MCA करने के बाद तनख्वाह

बहुत सारे विद्यार्थी यह प्रश्न हमेशा पूछते रहते है की अगर हम अपना MCA पूरा कर लेंगे  तो हमें कितने रुपए तक की नौकरी मिल सकती है तो मैं उन सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि MCA करने के सुरुवात में आपको लगभग  25 से 30 हज़ार तक की नौकरी मिल जाएगी उसका जब आप  कंपनी में काम करोगे और आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा तो आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी  |

MCA करने के फायदे ? 

दोस्तों  MCA करने के  सैकड़ो  फायदे है पर उनमे से कुछ मशहूर फायदे के बारे में मैंने निचे बताया है

1.MCA करने के बाद आपको कंप्यूटर की बहुत जानकारी हो जाती है
2.MCA करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से कही भी नौकरी मिल जाती है
3.MCA करने के बाद आपको IT सेक्टर में भी आपको जॉब मिल सकता है
4.MCA करने के बाद आप APP Developer , Website Developer बन सकते है

MCA full form in medical?

MCA का फुल फॉर्म मेडिकल छेत्र में Middle cerebral artery होता और इसे हिंदी में  मध्य मस्तिष्क धमनी कहते है |

MCA full form in company law ?

दोस्तों MCA का फुल फॉर्म कंपनी लॉ में Ministry of Corporate Affairs होता है ?

MCA full form in Business ?

दोस्तों MCA का फुल फॉर्म कंपनी लॉ में Ministry of Corporate Affairs होता है ?

Conclusion  – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह MCA से सम्बंधित आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आया होगा और  आपके मन में MCA से संबंधित जितने भी  सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल लेकिन  फिर  भी अगर आप कुछ और जाना चाहते  है तो वो कमेंट बॉक्स में बता सकते है मैं आपको उसके बारे में जरूर बताऊंगा और मुझे आपके सवालों का  जवाब देकर काफी अच्छा लगेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *