Kwai App क्या है और इस Kwai App से पैसे कैसे कमाए?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में इस आर्टिकल / Article में, हम आपको बताने जा रहे हैं Kwai App क्या है और Kwai की सहायता से किस तरह पैसे कमा सकते हैं और यह आपके लिए कितना जरूरी हो सकता है तथा Kwai App के जरिए आप सोशल मीडिया / Social Media पर किस तरह अपनी छवि छोड़ सकते हैं इस प्रकार की सभी जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और इसे पूरा पढ़ें।
Kwai App क्या है?
दोस्तों यह एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग / Social Networking एप्लीकेशन / Application है, जिसकी मदद से दोस्तों हम या कोई भी व्यक्ति अपनी वीडियो या फोटो दूसरे किसी व्यक्ति तक बिना किसी पर प्रमोटिंग / Promoting के शेयर कर सकता है दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी खुद की वीडियो / Video भी इस इस ऐप में अपलोड करके बहुत आसानी से देख सकते हैं और दूसरों को भी दिखा सकते हैं तथा दोस्तों इसके बाद जितने भी लोग आपकी वीडियो को देखकर पसंद करते हैं वह आपकी वीडियो पर like और camment भी कर सकते हैं।
Kwai App से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो आपको एक बात और पता होनी चाहिए कि आप Kwai App की मदद से पैसे भी बहुत आसानी से कमा सकते हैं जैसे दोस्तो आप कोई वीडियो / Video अपलोड करते हैं और उस वीडियो पर आपके अधिक से अधिक View आने लगते हैं तो Kwai App एप्लीकेशन आपको पैसे देने शुरू कर देती है इसी प्रकार आप अपनी इस Application से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Kwai App कैसे Install करे?
दोस्तों सभी के मन में एक सवाल यह भी रहता है कि हम Kwai App इंस्टॉल किस प्रकार कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों आजकल आपके मोबाइल के Play Store में बहुत से ऐसे ऐप रहते हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन उन्हीं में से एक ऐप Kwai App भी है इसलिए आइए जानते हैं Kwai App को कैसे install करे,
- दोस्तों Kwai App को आसानी से आपके एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल कर सकतें है।
- दोस्तों Kwai App को install करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर / Play Store पर जाना होता है।
- इसके बाद दोस्तों अपने मोबाइल / Mobile में प्ले स्टोर के Search में जाकर Kwai लिखना होता है।
- दोस्तों इसके बाद में आपको Kwai – Video Social Network के नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- दोस्तों क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में Kwai App install हो जाएगा
- दोस्तों इसके बाद में जब आपके मोबाइल में यह app इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको इसे open करना है।
- दोस्तों इसी प्रकार आपको यह सब करने के बाद अपने मोबाइल में Kwai – video social network app को install कर सकते हैं।
Kwai video social network पर अपनी Id कैसे बनाएं?
तो दोस्तों आपने इस ऐप को इंस्टॉल करना तो सीख ही लिया है तथा अब आपको अपने kwai video social network app पर Id बनना भी आना चाहिए इसलिए आइए जानते हैं इस app पर आईडी कैसे बनाएं,
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में koi social network app को Open करना है।
- दोस्तों इसके बाद आपको login के लिए अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, YouTube या अपने Mobile number पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनको आप स्कीप / Skip भी कर सकते है।
- दोस्तों इसके बाद में जब आपके मोबाइल नंबर / Mobile number या कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट / social media account से लॉग इन हो जाती है तो आपकी ID Automatic बनकर तैयार हो जाएगी।
Kwai – video social network से पैसे कैसे कमाए?
- दोस्तों सबसे पहले आपको Kwai video Social Network ऐप से पैसे कमाने के लिए अपने मोबाइल फोन से एक Video बनानी है।
- दोस्तों आपकी video ऐसी होनी चाहिए जिसको देखकर लोग आकर्षित हो जाएं और आपकी वीडियो देखने पर मजबूर हो जाए।
- दोस्तों इसके बाद में इस एप्लीकेशन से आपकी video पर जितने ज्यादा view मिलेंगे उसके हिसाब से डॉलर में आपके अकाउंट में पैसे डाल दिए जाएंगे।
- दोस्तों जब आपके अकाउंट में $5 से ज्यादा रुपए हो जाएंगे तब आपके पर्सनल अकाउंट में डाल दिए जाएंगे।
- दोस्तों इस एप्लीकेशन से पैसे withdrawal करने के लिए आपके पास paypal account होना बहुत जरूरी है?
- दोस्तों इस प्रकार से आप Kwai -vedio social network एप्स से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Read more…
निष्कर्ष- दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Kwai -video Social Network – समझ में आ गया होगा और आप क्वाई वीडियो सोशल नेटवर्क ऐप / Kwai video social network app से paise कामना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।
Table of Contents