How To Set Caller Tune in Jio | Jio Caller Tune Number

How To Set Caller Tune in Jio | Jio Caller Tune Number

Jio Number Par Caller Tune Kaise Lagaen?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में इस आर्टिकल / Article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने जिओ / Jio के मोबाइल नंबर / Mobile Number पर कॉलर ट्यून / Caller Tune किस प्रकार लगा सकते हैं , तथा इसी प्रकार SMS के द्वारा कैसे कॉलर ट्यून / Caller Tune सेट करें और Jio App कॉलर ट्यून / Caller Tune कैसे लगाएं इस प्रकार की सभी जानकारी आज हम आपको इस इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Jio Number पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

दोस्तों आज कल सभी लोग अपने मोबाइल फोन में अपने नंबर पर कॉलर ट्यून / Caller Tune को लगाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसे दोस्तों एक फायदा यह भी है कि जब भी कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है तो उसे कोई भी और फालतू की रिंग / Ring सुनाई नहीं देगी तथा वह आपकी पसंद का गाना / Song भी सुन लेगा, तो दोस्तों अगर आप भी अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो उसके बहुत से तरीके हैं तो आइए जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं,

दोस्तों जियो सिम में या जियो मोबाइल फोन में हम 4 तरीके से कॉलर ट्यून / Caller Tune को बहुत आसानी से लगा सकते हैं और दूसरे व्यक्ति को सुना सकते हैं इसे दोस्तों आइए वह 4 तरीके क्या क्या आज हम आपको बता रहे हैं और आप भी हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून बहुत आसानी से लगा सकते हैं।

Jio Number पर कॉलर ट्यून? ( Step By Step )

1. Set Jio Caller Tune SMS के द्वारा – दोस्तों सबसे पहले हम आपको SMS के द्वारा कॉलर ट्यून सेट करना बता रहे हैं क्योंकि दोस्तों यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है,

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेज का app ओपन कर लेना है।
  • दोस्तों इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में J T टाइप करें और उसे 56789 पर send कर दे।
  • दोस्तों आपके इस नंबर पर company की तरफ से s.m.s. सेंड करेंगे जिसमें आपकी पसंद का गाना आपसे पूछा जाएगा आपको जैसे भी गाना पसंद है आप उसमें टाइप करके सेंड कर देना है।
  • दोस्तों जैसे कि आप अपनी पसंद का गाना send  करके भेजते हैं उसके बाद आपको Latest song भेजे जाएंगे।
  • दोस्तों सभी song में जो भी सॉन्ग पसंद आए उसे आप सेलेक्ट करके भेज सकते हैं।
  • दोस्तो इसके बाद आपके Mobile Number पर एक s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें आपको Confirmation के लिए जिसमें आपको Y सिलेक्ट करके send करना है,
  • दोस्तों यह सब प्रतिक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल में caller tune  सफलतापूर्वक लग जाएगी।

2. Jio Saavn App से – दोस्तों अगर आप app के द्वारा tune लगाना चाहते हैं तो उसके लिए Jio Saavn App कॉलर ट्यून लगाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है,

  • दोस्तों इसके सबसे पहले आपको jio stor से jio Saavn App को Install करना है।
  • दोस्तों इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसमें sign up करना है।
  • दोस्तो जैसे ही आप अपनी पसंद का song के search करेंगे तभी आप की पसंद का song आपके मोबाइल नंबर पर लग जाएगा।

3 – My Jio App से- दोस्तों अगर आप app के द्वारा tune लगाना चाहते हैं तो उसके लिए My Jio App कॉलर ट्यून लगाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में My Jio App install करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप इस ऐप को open करेंगे आपको Left साइड में एक menu का opsation दिखाई देगा आपको उसे open करना है।
  • दोस्तों यहां पर आपके पास बहुत से विकल्प आएंगे लेकिन आपको Jio Tune को सेलेक्ट करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप Jio Tune सेलेक्ट करेंगे जब भी आपके मोबाइल में आपके पसंद की कॉलर ट्यून लग जाएगी।

4 – दूसरे व्यक्ति की caller tune कॉपी करना- दोस्तों अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति कॉलर caller tune पसंद आ जाए और वह आप अपना मोबाइल में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति को कॉल उठाने से पहले ही कॉलर ट्यून बजने के साथ ही * बटन को cilke करना होगा तथा वह caller tune आपके मोबाइल में सेट हो जाएगी।

Jio Mobile phone में caller tune को Deactivate kaise करे?

दोस्तों सभी लोग अपने मोबाइल फोन में कॉलर ट्यून को सेट तो कर लेते हैं लेकिन उसे Deactivate नहीं कर पाते, दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2 minuts में आप अपनी caller tune आसानी से कैसे हटा सकते हैं,

दोस्तों किसी भी तरह की caller tune को अपने मोबाईल फोन से हटाने के लिए आपको STOP लिखकर 56789 पर s.m.s सेंड कर देना है तभी कुछ ही देर में आपको दोस्तों कंपनी की तरफ से एक confirmation का एक s.m.s. आएगा उसे दोस्तों आपको confirm कर लेना है, जैसे ही आप confirm करेंगे आपकी caller tune Deactivate हो जाएगी।

Note – दोस्तों caller tune से जुड़ी एक बात जानना आपके लिए और जरूरी है दोस्तों अगर आप new कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पुरानी कॉलर ट्यून को Deactivate करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दोस्तों जैसे ही आप अपनी कॉलर ट्यून को सेट करते हैं तो पुरानी / Old कॉलर ट्यून आपके मोबाइल फोन से अपने आप हट जाएगी।

Read more…                  

निष्कर्ष- दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Jio Number Per Caller Tune Kaise Lagaen – समझ में आ गया होगा और आप जिओ कॉलर ट्यून / Jio Caller Tune को Set करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *