Airtel SIM Me Caller Tune कैसे लगाएं?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में इस आर्टिकल / Article में हम आपको यह बताने जा रहे हैं, कि Airtel SIM में Caller Tune कैसे लगाएं, तथा इसी के साथ साथ एयरटेल सिम में Free में Caller Tune कैसे लगाएं यह भी आज हम आपको बताने जा रहे हैं,तो दोस्तों यह बिल्कुल मुफ्त तब होती है जब आपके एयरटेल के सिम में अनलिमिटेड का Recharge चल रहा हो, नहीं तो दोस्तों इसके लिए आपको 15 से 90 दिनों तक के लिए एयरटेल की कंपनी को कुछ चार्ज देना पड़ेगा और हेलो ट्यून सर्विस आप से 30 रुपए महीने का चार्ज अदा करती है।
Airtel SIM में कॉल करके Caller Tune कैसे लगाएं?
दोस्तों आज हम आपको Airtel SIM में कॉल करके Caller Tune कैसे लगाएं का एक बहुत ही आसान और सरल तरीका बताने जा रहा है जिसमें आप अपने एयरटेल के नंबर पर Call करके बहुत ही आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और यदि आप Keypad Mobile का उपयोग करते हैं तो भी इस तरीकों को अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से सेट कर सकते हैं,
दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के dial pad को ओपन करना होगा और उसमें एयरटेल नंबर से एयरटेल के टोल फ्री नंबर पर 5787809 को डायल करना होगा, दोस्तों इसके बाद आपको एयरटेल के customer care की आवाज सुनाई देगी जिसमें आपको आपकी पसंद की कॉलर ट्यून के लिए जो भी अंक select करने के लिए कहा जाए उसे आपको दवा देना है,
इसके बाद आपके सामने एयरटेल की हेलो ट्यून बजने लगी आपको जो भी पसंद आए उसे आप को सेलेक्ट कर लेना है तथा इसके बाद आपको स्टार(*) दबाने के लिए कहा जाएगा जिससे कि आपको आपकी पसंद का गाना हेलो ट्यून Search कर सकते हैं इस तरीके से आप अपनी कॉलर ट्यून बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।
Airtel में SMS करके Caller Tune कैसे लगाएं?
दोस्तों एयरटेल में एसएमएस करके कॉलर ट्यून भी बहुत आसानी से लगा सकते हैं उसके लिए आपको अपने मोबाइल के Message ऐप को ओपन करना है तथा इसके बाद मैसेज बॉक्स में Set – Movie Name – Song Name – टाइप करके आपको 543215 पर सेंड कर देना है,
दोस्तों जैसे ही आप इस मैसेज को सेंड करते हैं आपको उसके Reply में बहुत से सॉन्ग आएंगे इनमें से जो भी आपकी पसंद का Song हो उसको आपको Resend कर देना है इतना करते ही आपके नंबर पर एयरटेल सिम में Caller Tune सेट हो जाएगी और आपकी कॉलर ट्यून सेट होते ही आपको इसके कन्फर्मेशन से एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
Airtel SIM में USSD कोड से Caller Tune कैसे लगाएं?
दोस्तों अब इसी प्रकार हम जानते हैं Airtel SIM में Caller Tune लगाने के तीसरे तरीके को जो कि हम U S S D Code से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले दोस्तों आपको अपने Mobile के dial keypad में जाकर star 678 haj को डायल करना है,
दोस्तों जैसे ही आप इस S.M.S को सेंड करेंगे आपको बहुत से कॉलर ट्यून सुनाई देंगे जिसमें आपको अपनी पसंद की कॉलर ट्यून सेट करके कंफर्म लेनी है अब आपके द्वारा चुने गए Caller Tune अपने आप Activate हो जाएगी।
Airtel SIM में Wynk म्यूजिक से Caller Tune कैसे लगाएं?
दोस्तों अब इसी प्रकार अगर आप एक Smartphone चला रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने एयरटेल का Wynk music app अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं जिससे आप बहुत ही आसानी सारे ट्यून सेट करने में सफल होते हैं तो चलिए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस हैडिंग के माध्यम से बता देते हैं,
Wynk music App ( step bye step )
- दोस्तो सबसे पहले आपको Wynk music App को Install करना है।
- दोस्तों यह App खुलते ही आपसे कुछ परमिशन मांग रहा इसको आपको Allow कर देना है।
- इसके बाद आप Language सेलेक्ट करें और Done कर दे।
- दोस्तों App ओपन होते ही आपको राइट साइड में ऊपर Hello Tune का बटन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- दोस्तों और आपनेइस App को फर्स्ट टाइम इंस्टॉल किया है तो आपसे यह मोबाइल नंबर को मांगेगा जिसे डालने पर आपके पास एक O T P आएगा और उसे डालकर आपको login करना है।
- दोस्त ऐसा करते हैं आपके सामने बहुत से Song आ जाएंगे और जो भी आपके पसंद का सॉन्ग उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- दोस्तों जैसे ही आप अपनी पसंद का सॉन्ग को क्लिक करते हैं तो आपके सामने Activate for free का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना और आपकी पसंद की हेलो ट्यून Activate हो जाएगी।
Airtel No से दुसरे की Caller Tune Copy कैसे करें?
दोस्तों अगर आप अपने Airtel Number पर दूसरे की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं या दूसरे Caller Tune Copy करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को Call करना होगा इसके बाद उसके कॉल को रिसीव करने से पहले ही अपने नंबर में *9 कौन दबाना है, तथा दोस्तों उस व्यक्ति को Caller Tune आपका नंबर पर सेट हो जाएगी और आप Caller Tune एक्टिवेट होने के कुछ टाइम बाद इसका कंफर्मेशन का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
Note – दोस्तो आप कॉलर ट्यून लगाना तो सीख गए होंगे तथा इसी के साथ साथ कुछ लोगों का यह भी प्रॉब्लम रहता है कि हमें कॉल टू लगाना तो आ गया पर अब हम अपने द्वारा लगाए गए Caller Tune को Deactivate कैसे करें तो आइए जानते हैं एयरटेल सिम में Caller Tune को Deactivate कैसे करें,
Airtel SIM में Caller Tune को Deactivate कैसे करें?
दोस्तों Airtel SIM मे Caller Tune को सेट करने के बाद आपको इसे Deactivate करना भी आना चाहिए,
दोस्तों एयरटेल में कॉलर ट्यून को हम 3 तरीके से बहुत आसानी से डीएक्टिवेट कर सकते हैं,
1. Call कर के Deactivate Caller Tune,
दोस्तों इसमें आपको एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर 198 पर Call करके बहुत ही आसानी से आप इस कॉलर ट्यून कोड Activate कर सकते हैं और आप की कॉलर ट्यून 30 मिनट के अंदर बंद कर दी जाएगी।
2. SMS कर के Deactivate Caller Tune,
दोस्तों हम अपने एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून s.m.s. करके भी बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं इसमें आपको मैसेज बॉक्स में Stop लिखकर 543211 पर सेंड करना है और आप की कॉलर ट्यून Activate हो जाएगी।
3. Wynk music से Deactivate Caller Tune,
दोस्तों सबसे अच्छा और आसान तरीका है Wynk music, आप अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को ओपन करें और हेलो ट्यून के ऑप्शन में जाएं जहां आपको हेलो ट्यून एक्टिवेट है दिखाई देगा इसके पास वाली 3 लाइंस पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से Caller Tune को Deactivate के ऑप्शन को चुन सकते हैं और आपकी Caller Tune Deactivate हो जाएगी।
Read more…
- Super Fast Satta King | Super Fast Satta Chart | Matka Result
- Kalyan Satta Chart | Kalyan Satta Matka | Result
निष्कर्ष – दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाएं – समझ में आ गया होगा और आप एयरटेल कॉलर ट्यून / Airtel Caller Tune को Set करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।
Table of Contents