Facebook Account Kaise Delete kare?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल / Article मैं इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं Facebook Account kaise delete karen तथा क्या आप फेसबुक अकाउंट / Facebook Account परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं इस सब से जुड़ी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और इसे पूरा पढ़ें।
तुम तो आपकी जानकारी के लिए बता देना आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं तो इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा चलिए आपको बताते हैं कि कैसे फेसबुक आईडी को अपने मोबाइल से डिलीट कर सकते हैं
Facebook Account कैसे डिलीट करें?
हेलो दोस्तों क्या आप अपना फेसबुक अकाउंट / Facebook Account डिलीट करना चाह रहे हैं और करने में असफल हो रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि मैं आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें आपके साथ साझा करने जा रहा हूं और आप अपना फेसबुक अकाउंट आसानी से डिलीट कर सकते हैं,
Delete Facebook Account ( Step By Step )
- दोस्तों अगर आप New Facebook ID को चला रहे हैं और उसे डिलीट करना हैं तो उसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट में ऊपर दाई और जाकर एक डाउन एरो / Arrow पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आपको उसके अंदर Setting में जाकर Privacy Setting को ओपन करना होगा।
- दोस्तों प्राइवेसी सेटिंग में जाने के बाद आपको बाएं तरफ एक Your Facebook Information का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- दोस्तों जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको नीचे एक Deactivation and Deletion का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- दोस्तों जैसे ही आप डी एक्टिवेशन अकाउंट को सेलेक्ट करेंगे उसके साथ ही आपको एक Continue to Account Deactivation का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है,
दोस्तों ऐसा करने से आपका Facebook Account Deactivate हो जाएगा तथा आपका फेसबुक अकाउंट Delete हो जाएगा ,और अगर आप कभी भी भविष्य में अपना फेसबुक अकाउंट Active करना चाहते हैं तो आपको अपनी फेसबुक आईडी को दोबारा Login करके आप अपना फेसबुक अकाउंट Reactivate कर सकते हैं।
Facebook Account Delete Kaise Karen? ( Permanently and Temporarily )
दोस्तों यदि आप अपना Facbook Account डिलीट करना चाह रहे हैं तो दोस्तों उसको हम दो तरह से बहुत आसानी से डिलीट कर सकते हैं,
1 – Permanently Delete Facebook Account
दोस्त जब आप अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए Permanently डिलीट करते हैं तो आपके फेसबुक अकाउंट से आपकी Profile, Photo, Video, Likes, Camment इत्यादि सभी Permanently डिलीट हो जाते हैं।
2 – Temporarily Deactivate Facebook Account
दोस्तों जब आप अपना फेसबुक अकाउंट Temporarily Deactivate करते हैं तब आपके Facebook Account से आपकी Profile, Photo, Video, Likes, Camment, सभी को Hide कर दिया जाता है तथा जब आप कभी अपना फेसबुक अकाउंट फिर से Active करेंगे तब यह सभी Information आपके फेसबुक अकाउंट में दोबारा अपने आप रिलीज हो जाएंगी।
Facebook ID कैसे डिलीट करें? ( Permanently )
दोस्तों अभी तक आपने सीखा कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें इसी प्रकार दोस्तों अब हम जानेंगे Facebook ID को परमानेंटली डिलीट कैसे करें, दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक आईडी में जाकर ऊपर डाउन Arrow पर क्लिक करना होगा इसके बाद दोस्तों आपको Setting में जाना होगा तथा सेटिंग में जाने के बाद आपको Privacy Setting में जाना होगा स्पेस में जाने के बाद आपको बाय कॉलम में ओपन Your Facebook Information का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा,
इसके बाद दोस्तों आपका जो भी पेज खुलेगा उसमें आपको डिलीट परमानेंटली फेसबुक अकाउंट पर क्लिक करना होगा और उसमें आप अपना Facebook Account का Password डालें और Continue पर Clike कर दें जिससे आपका फेसबुक आईडी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Read more…
- How to Set Caller Tune in Airtel | Caller Tune Kaise Lagaye
- Kwai Apk Download | Kwai App Se Paise Kaise Kamayen
निष्कर्ष- दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Facebook Account Kaise Delete Karen – समझ में आ गया होगा और आप फेसबुक अकाउंट डिलीट / Facebook Account Delete करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।