BSC Full Form in Hindi : बीएससी फुल फॉर्म

BSC Full Form in Hindi : बीएससी फुल फॉर्म

दोस्तों क्या आपको ( BSC ) बीएससी का फुल फॉर्म पता है अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको बीएससी के फुल फॉर्म के साथ-साथ बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि कम जानकारी के वजह से आपको आगे चल कर किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े , शिक्षा हर वयक्ति का अधिकार है और जैसा की आपको पता ही होगा की बीएससी एक ग्रेजुएशन कोर्स है तथ यह कोर्स भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है इसी लिए बहुत सारे छत्र डॉक्टरी , इंजीनियरी करने के बजाय बीएससी करना पसंद करते है |

BSC full form

  • हिंदी में – विज्ञान में स्नातक
  • English में – Bachelor Of Science

BSC क्या है ?

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की BSC 12th के बाद किए जाने वाला विज्ञान से एक बहुत ही अच्छा ग्रेजुएशन कोर्स है इसी लिए छात्र BSC करना पसंद करते है और बहुत से छात्र इस कोर्स के साथ IAS , PCS या फिर SSB की तैयारी जैसे अन्य VIP कोर्स करना पसंद भी पसंद करते है यह सब छात्र के ऊपर निर्भर करता है , लेकिन अगर आपकी रूचि विज्ञान में हैं तो मैं आपको BSC करने का ही सुझाव दूंगा क्यों की उनके लिए एक BSC एक दम सही रहेगा क्यों की BSC के अंतर्गत आपको ( PCM ) यानी Physics , Chemistry तथा Maths तीनो पढ़ाए जाते है और अन्य भी कुछ विषय है जैसे बायोलॉजी , कंप्यूटर साइंस , इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी , नर्शिंग , सोशल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि |

BSC करने के लिए योग्यता ?

बीएससी करने के लिए आपको कुछ ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती है बस कुछ सामान्य सी योग्यता की जरुरत होती है जो कुछ इस तरह है | अगर आप BSC करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना 10th + 12th 50% नंबर से पास करना होगा अगर आप BSC किसी बड़े यूनिवर्सिटी से करना चाहते तो आपको उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप अपने घर से ही BSC करना चाहते है आप अपने नजदीकी collage से जाकर इसके बारे में विस्तार से पता लगा सकते है

BSC में कितनी केटेगरी होती है ?

दोस्तों छात्र का सबसे ज्यादा सवाल यही से आता है की BSC में कितनी कैटेगरीज होती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की BSC में हज़ारो कैटेगरीज होती पर आपके लिए सारी काटेगोरि लाभकारी नहीं है लेकिन कुछ काटेगोरिएस लाभकारी है जैसे , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जिव विज्ञान , मैथ्स इत्यादि पर इसके साथ-साथ 12th में अच्छे मार्क्स भी होने चाहिए क्यों की इसी के आधार पर BSC को कई कैटेगरी में विभाजित किया गया है जैसे ..

  • BSC ( Information Technology)
  • BSC ( Chemistry )
  • BSC ( Multimedia )
  • BSC ( Agriculture )
  • BSC ( Math )
  • BSC ( Nursing )
  • BSC ( Genethics)
  • BSC ( Animation)
  • BSC ( Electronics)
  • BSC ( Microbiology)
  • BSC ( Food Technology)

BSC के लिए विषय

बीएससी में एडमिशन लेने से पहले हर छात्र BSC के विषय के बारे में जानना चाहता है इसी लिए मैंने निचे इसके सारे विषय के बारे में बताया है |

  • Maths
  • Biology
  • Physics
  • Chemistry
  • Electronics
  • Computer Science
  • Environment Science
  • Botany
  • Electronics
  • Zoology ( ETC )

BSC करने के कुछ मशहूर यूनिवर्सिटी के नाम

  • HRC ( Hans Raj college )
  • The Oxford College Of Science ( Tocs ) Bangalore
  • Loyola College Chennai
  • ST Xaviers College Mumbai
  • Madras Cristian College
  • Fergusson College Pune
  • BHU Banaras ( UP )
  • ST Stephen College New Delhi
  • Cristian University Banglore
  • Allahabad University ( UP )
  • DU Delhi University ( Delhi )
  • Ramjas College ( New Delhi )

BSC करने के फायदे क्या-क्या है ?

दोस्तों अगर सामान्यतः बात किया जाए तो बीएससी करने के बहुत से फायदे है लेकिन आप मैं यहाँ पर कुछ ख़ास फायदे के बारे में बताने वाला हु |

  • चुकी BSC एक VIP कोर्स है तो इसे करने के बाद आपको आप को विज्ञान से ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है
  • BSC करने के बाद आपको कही भी बिकुल आसानी से जॉब मिल जाता है
  • BSC करने के बाद अगर आप चाहो तो मेडिकल लाइन में आगे पढाई कर सकते है
  • BSC पर बहुत सारी सरकारी नौकरिया आती रहती है
  • BSC करने के बाद आपको विज्ञान की काफी अच्छी जानकारी हो जाती है
  • BSC करने के बाद अगर आप चाहो तो टूशन पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हो

BSC करने के बाद सैलरी

सबसे ज्यादा छात्रों के दवार पूछे जाने वाला सवाल यही है की बीएससी करने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा की BSC करने के बाद आपकी सैलरी आपके जॉब पर निर्भर करती है की आपको किस प्रकार का जॉब मिला है लेकिन फिर भी आप जानना चाहते है तो मैं आपको एक औसतन बताना चाहूंगा लगभग 20000 से 25000 हज़ार सुरुवाती और जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी तो आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है |

BSC करने के बाद आपको कैसा जॉब मिल सकता है

  • Medical Line
  • School Teacher
  • Chemist
  • Pharmacist
  • Cytologist
  • Taxonomist
  • Ecologist
  • Marine Geologists
  • Dairy Technologist
  • Biology Researcher
  • Laboratory Technician
  • Clinical Research Specialist
  • Toxicologist
  • Oceanographer
  • Plant Biochemist
  • Science Adviser ( ETC )

BSC करने के बाद आपको किस छेत्र में जॉब मिलेगा

  • Agriculture Industry
  • Waste Water Plant
  • Testing Laboratories
  • Health Care Providers
  • Education Institutes
  • Forensic Crime Research
  • Hospitals
  • Oil industry
  • Shope
  • School
  • Research Firm
  • Chemical Industry
  • food industry
  • Forest Services
  • Biotechnology Firms
  • Seed and Nursery Companies
  • Geological Servey Department
  • Space Research Like ( NASA )

Conclusion – मुझे उम्मीद है की आपको BSC के फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी और आपके मन में जितना भी सवाल रहा होगा आपको उन सारे सवालो के जवाब भी मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे मैं आपको उस ट्रोपिक के बारे में जानकारी देने की पूरी कोसिस करूँगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BSC Full Form in Hindi : बीएससी फुल फॉर्म - Adi Tips