दोस्तों क्या आप ANM का फुल फॉर्म जानना चाहते है अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको ANM के फुल फॉर्म के साथ-साथ , इसके बारे में और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हु ताकि कम जानकारी के वजह से आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और जैसा की आप देख ही रहे होंगे की वर्तमान समय में बेरोजगारी कितनी तेजी से बढ़ती जा रही है इसी लिए आज के दौर में नौकरी मिलना काफी मुश्किल होगया इस लिए नौकरी पाने के लिए हमे किसी भी छेत्र में अच्छी जानकारी प्राप्त करना होगा जैसे की मेडिकल छेत्र में ANM कोर्स को करके नर्शिंग में आप अपना अच्छा कर्रिएर बना सकते है और यहाँ पर आपको आसानी से नौकरी भी मिल जाएगी तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है |
ANM full form
- ( हिंदी ) – प्रसूति विद्या कोर्स
- ( English ) – Auxiliary Nurse Midwifery
ANM क्या है पूरी जानकारी ?
दोस्तों ANM (Auxiliary Nurse Midwifery ) कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा अगर आप 12th पास कर चुके है तो आप नर्सिंग फील्ड में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है क्यों की छात्रों को ANM मेडिकल छेत्र अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्रदान करता है ANM कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है तथा जब यह कोर्स पूरा हो जाता है तो छात्र 6 महीने का इंटर्नशिप कराया जाता है क्यों की यह चिकित्सा विज्ञान से जुड़ा हुवा बहुत ही पॉपुलर कोर्स है |
दोस्तों ANM कोर्स के अंतर्गत सामान्यतः हेल्थ केयर तथा प्रेगनेंसी से संबंधित शिक्षा दी जाती है इसलिए यह कोर्स सिर्फ लड़कीओ के लिए मान्य है ,और जब छात्रों का ANM पूर्ण हो जाता है तो इनकी नौकरी ज्यादातर गांव में ही लगती है क्यों की वहा के लोगो को सवास्थ , हेल्थ , तथा अन्य बिमारिओ का ज्यादा ज्ञान नहीं होता और ANM किए हुवे छात्र इनलोगो को हर बिमारिओ से जगरूप करते है
ANM करने के लिए योग्यता
सभी छात्रों के मन में सबसे ज्यादा यही सवाल आता है की ANM करने के लिए हमें कितनी योग्यता की जरूरत होगी तो चलिए इसके बारे में एक-एक करके जानते है |
ANM करने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 17 से 35 वर्ष होनी चाहिए
ST और SC के लिए कुछ अलग से छूट दी गई है
ANM करने के लिए 10 + 2 किसी भी मान्यता बोर्ड से 45% अंको से पास होना चाहिए
किसी भी विषय से छात्र का 12th पास होना चाहिए
केवल लड़किया ANM कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती है
कैंडिडेट का मानसिक स्थिति सही होना चाहिए
कैंडिडेट किसी भी चीज़ को समझने में निपूर्ण हो
ANM कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की ANM 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है ANM के लिए एडमिशन लेने के काफी तरीके है जैसे की अगर आप कम पैसे में ANM करना चाहते है तो आप को ANM का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हो अगर आप इस एग्जाम को निकाल लेते हैं तो आपको ANM में एडमिशन मिल जाएगा या फिर अगर आप एंट्रेंस एग्जाम नहीं निकल पाते हो तो आपको प्राइवेट से ANM में एडमिशन ले सकते है लेकिन यहां पर आपको कम से कम 100000 से 200000 Rs तक देना पड़ सकता है इसीलिए ज्यादातर छात्रा इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से करना पसंद करती है |
जब आप ANM सरकारी college से करने के लिए एग्जाम देंगे तो उसके बाद आपका कट ऑफ बनता है अगर आप उस कट ऑफ में आते है तो ही आपका एडमिशन सरकारी संस्था में होता है |
ANM में एडमिशन के बाद सिलेबस
सबके मन में यही सवाल रहता है की ANM में एडमिशन के बाद हमें 2 वर्षों में कौन सा सिलेबस पढ़ना होगा तो चलिए इसके बारे में एक – एक करके जानते है |
1. ANM के प्रथम वर्ष का सिलेबस
- व्यवहार विज्ञान
- सामुदयिक सवस्थ और नर्शिंग
- स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन का सिद्धांत
- बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग
2. ANM के द्वितीय वर्ष का सिलेबस
- बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग
- दाई का सिद्धांत
- व्यावहारिक
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन सिद्धांत
- प्रसव वार्ड
ANM करने के बाद नौकरी के छेत्र
दोस्तों ANM करने के बाद नौकरी करने के सैकड़ो छेत्र है उनमे से कही भी आप अच्छा नौकरी अच्छा पैसा कमा सकते हो इसी लिए मैं आपको उन सारे नौकरीओ के बारे में बताने वाला हु …
- स्टाफ नर्स
- होम केयर नर्स
- सामुदिक स्वास्थ्य नर्स
- नर्सिंग ट्वीट
- सीनियर नर्स एजुकेटर
- शिक्षक नर्स स्कूल
- ICU नर्स
- पोषण शिक्षा
- सरकारी अस्पताल
- निजी अस्पताल
- गैर सरकारी संस्थान
- वृद्धा आश्रम
- नर्सिंग सहयोगी
- नर्सिंग स्कूल के शिक्षक
- स्टाफ नर्स
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- सरकारी अस्पताल
- निजी अस्पताल ( इत्यादि)
ANM करने के लिए फीस
ANM के फीस को लेकर छात्रों के मन में बहुत शंका रहती है जैसे की हमें ANM में फीस कितना देना पड़ेगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा की अगर आप ANM किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको फीस कम देना पड़ेगा लेकिन सरकरी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा और उसे अच्छे अंको से पास भी करना होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट में एडमिशन लेते हैं तो आपको फीस ज्यादा देना पड़ेगा अगर आप एक्सेक्ट नंबर जानना चाहते हो तो मैं आप को बता देता हु लगभग 1 लाख से 2 लाख तक लेकिन यह भी निश्चित नहीं है क्यों की हर एक कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है इस लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है आपको उस कॉलेज में जाकर इसके बारे में पता लगा सकते है |
ANM करने के फायदे क्या-क्या है ?
दोस्तों ANM करने के सैकड़ो फायदे है जैसे आप चाहो तो ANM करने के बाद बिलकुल आसानी से कही भी अच्छे पैसे का जॉब मिल जाता है या फिर अगर आप चाहो तो अपना क्लीनिक ओपन कर सकते हो सब आपके ऊपर है की आप करना क्या चाहते हो |
ANM करने के बाद सैलरी
सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ANM करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी आज कल हर एक छात्र इसके बारे में जानना चाहता है तो चलिए इसके बारे में हम विस्तार से जानते है, अगर ANM करने के बाद आपको गवर्नमेंट जॉब मिल जाता है तो आप बिकुल आसानी से 40 से 50 हज़ार महीने का कमा लोगो लेकिन अगर आपको सरकारी नौकरी ना मिलकर प्राइवेट नौकरी मिलती है तो भी आप बिलकुल आसानी से 25 से 30 हज़ार रूपए कमा लोगे या फिर अगर आप इससे भी जयादा कामना चाहते हो तो अपना मेडिकल स्टोर या फिर अपना क्लीनिक ओपन कर सकते हो यहाँ पर भी बहुत पैसा है |
GNM और ANM में अंतर क्या है ?
General nursing and midwifery ( GNM ) | Auxiliary Nursing Midwifery ( ANM ) |
यह 3 साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है। यह ANM से उच्च स्तर का कोर्स होता है। | 1. यह 2 साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है। |
यह कोर्स को करने के लिए 12th पास होना अनिवार्य है। GNM कोर्स के लिए अप्लाई महिला और पुरुष दोनों के द्वारा किया जा सकता है। | 2. ANM कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण अनिवार्य है। 3. एएनम कोर्स सिर्फ महिलाओ के द्वारा किया जा सकता है। |
GNM एक जनरल नर्स के रूप में कार्य करते है। | 4. ANM एक सहायक नर्स के रूप में कार्य करते है। |
जीएनएम को हॉस्पिटल में नर्स वार्ड में कार्यरत किया जाता है। जो नर्स के रूप में अस्पतालों में कार्य करते है। | 5. एएनम को अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत किया जाता है। इनको समुदायों के देखभाल की जिम्मेदारियां दी जाती है। |
एक GNM की Per month इनकम 15 हजार से 20 हजार तक होती है। | 6. एक ANM की Per month इनकम 8 हजार से 12 हजार तक होती है। |
( FAQ )
ANM कोर्स करने के लिए कितना वर्ष लगता है ?
दोस्तों ANM करने के लिए आपको आपको 2 वर्ष लगते है इन दो वर्षों में यह कोर्स 2 सेमेस्टर में पूरा होता है इसके बाद छात्र 6 महीने का internship करते है
12th के बाद ANM कोर्स कर सकते है ?
हा आप 12th 50 % अंकों के साथ पास करने के बाद बिकुल आसानी से ANM कोर्स कर सकते हो
Conclusion – दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जो भी सवाल रहा होगा उन सारे सवालो के जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी आपके मन में ANM से संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे आपकी मदद करके काफी खुशी होगी
Table of Contents